हवाई जहाज, टिशू पेपर और रेल मंत्री, बदल गई इस इस सख्स की ज़िंदगी

हवाई जहाज, टिशू पेपर और रेल मंत्री, बदल गई इस इस सख्स की ज़िंदगी

क्या आप सोच सकते हैं कि एक टिशू आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है? नहीं ना? लेकिन अक्षय सतनालीवाला का जीवन तब बदल गया जब वो फ्लाइट में बैठ कर दिल्ली से कोलकाता जा रहे थे।

इसी दौरान उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिखाई दिए। उन्होंने अपने बिजनेस आइडिया को टिशू में लिखकर रेल मंत्री तक पहुंचा दिया।

इस टिशू पेपर पर उसने लिखा: “डियर सर, मैं ईस्टर्न ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को रिप्रिजेंट करता हूं, जो कि पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।

अगर आप मुझे एक मौका दें, तो मैं आपको दिखाना चाहूंगा कि कैसे रेलवे, रेलवे सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बन सकता है और कैसे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में भी योगदान दे सकता है।

अक्षय के लिखे बातों को सिर्फ पढ़ा ही नहीं गया, बल्कि ईस्टर्न रेलवे के हेडक्वॉर्टर में 6 फरवरी को ही अक्षय और ईस्टर्न रेलवे हेडक्वॉर्टर के जनरल मैनेजर मिलिंद की मीटिंग भी हुई।