Delhi-NCR में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंची, AQI 400 के पार

दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर की हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 355, मथुर रोड पर AQI 340 और दिल्ली सटे नोएडा में तो एयर क्वालिटी 392 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज 29 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी का सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्यूआई, (456) आनंद विहार में दर्ज किया गया।

दिल्ली से सटे इलाकों में हाल और भी बुरे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 29 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 62 में एयर क्वालिटी का स्तर 402 के लेवल तक पहुंच गया। वहीं गाजियाबाद, वसुंधरा में AQI 446 के स्तर तक चला गया।