उत्तर प्रदेश के इन शहरों की हवा हुई खतरनाक, AQI खराब स्तर पर पहुंचा

यूपी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जारी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा खतरनाक हो गई है।

सभी जगह एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। यह मानकों के अनुसार खतरनाक स्थिति है। यह अन्य गैसों की स्थिति नियंत्रण रही पर कार्बन मोनोआक्साइड 77 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रही। मानकों के मुताबिक 34 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से अधिक मात्रा में कार्बन मोनोआक्साइड खतरनाक श्रेणी में आती है।

वहीं यूपी की राजधानी की बात करें तो लालबाग क्षेत्र में 272 और तालकटोरा में 234 दर्ज किया गया है। नोएडा के सेक्‍टर 62 क्षेत्र में 404, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 213 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 पाया गया।