Sikkim में अब AI से होगा ट्रैफिक जाम का समाधान

Sikkim में अब AI से होगा ट्रैफिक जाम का समाधान

जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ट्रैफिक जाम हर राज्य की समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार कदम उठाती रहती है। इसी दिशा में काम करते हुए सिक्किम सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। सिक्किम परिवहन विभाग जल्द ही राज्‍य में AI यातायात प्रबंधन प्रणाली शुरू करने जा रहा है। सिक्किम ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है।

सिक्किम परिवहन विभाग ने इसकी जानकीर साझा कर कहा है कि प्रणाली का लक्ष्य यातायात प्रबंधन को आधुनिक बनाना और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाना है। विभाग ने नोटिस जारी कर सभी वाहन मालिकों को सूचित भी किया है कि वे अपने वाहन के सभी दस्तावेजों को अपडेट रखें।