Agnipath Recruitment Scheme: सेना भर्ती योजना के खिलाफ Haryana के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन, फरीदाबाद और पलवल में लगाई गई धारा-144

केंद्र की सैन्य बलों में अल्प अवधि के लिए भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन हरियाणा के कई जिलों में जारी है। कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और इस दौरान पथराव और गाड़ियों में आगज़नी की गई।

वहीं पलवल में पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ पलवल में प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया।

वहीं पलवल में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा इंटरनेट सेवा भी फिलहाल बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पथराव के दौरान पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

वहीं फरीदाबाद पुलिस ने बताया किपलवल को देखते हुए फरीदाबाद में भी धारा 144 की गई लागू कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुलिस दंगाइयों से सख्ती से निपटेगी।

सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी डीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी को लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।