Agni 5 Missile Test: चीन की झड़प के कुछ दिनों बाद भारत ने Agni-5 का परीक्षण किया

भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5 ICBM) का सफल परीक्षण किया गया। आपको बताए भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की नाइट ट्रायल किया। एटमी ताकत वाली इस मिसाइल ने 5 हजार किलोमीटर दूर जाकर अपने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। पहली बार मिसाइल को इसकी पूरी रेंज में दागा गया। यानी इसने टारगेट को 5500 किलोमीटर दूर जाकर ध्वस्त कर दिया। आपको बताए इस मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है ।

नए रूप में मिसाइल पहले की तुलना में काफी हल्की होगी। मिसाइल बनाने में इस्तेमाल की गई नई तकनीकों और उपकरणों की जांच करने के उद्देश्य से ही यह परीक्षण किया गया था। वहीं अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प के 7वें दिन भारत ने अपने सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण किया है।