Agneepath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण रेलवे ने की 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 300 से अधिक ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय रेलवे के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में 164, उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) में 34, उत्तर रेलवे (एनआर) में 13 और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में लगभग तीन ट्रेन रद्द की गईं।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी अब तक सात ट्रेनों की बोगियों को आग लगा चुके हैं। शुक्रवार शाम 4:30 बजे तक की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के कारण अब तक 94 मेल एक्सप्रेस और 140 पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुई हैं।

वहीं 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई हैं। इसके अलावा 11 मेल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। रेलवे की जानकारी के मुताबिक इन प्रदर्शनों के कारण कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

इससे पहले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं।’’