प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वाराणसी और उज्जैन सहित देश के तीर्थस्थलों के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बुधवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अगले 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

राष्ट्रपति ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीर्थस्थलों के विकास के लिए जो काम किए हैं उससे देश में तीर्थयात्रा आसान हुई है, वहीं दुनिया भी भारत में ‘हैरिटेज टूरिज्म’ को लेकर आकर्षित हुई है।

उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में आठ करोड़ से अधिक लोग काशी गए हैं। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ से अधिक लोगों ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि 19 लाख से अधिक लोगों ने केदारनाथ धाम की यात्रा की है।

राष्ट्रपति ने बताया कि अयोध्या धाम में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उनकी इस बात का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सत्ता पक्ष के विभिन्न सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया।

इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा कि अयोध्या में ‘राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था। देश भर से आये 7000 से अधिक गणमान्य लोगों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया था।