टीम से बाहर निकाले जाने के बाद Wriddhiman Saha ने साधा द्रविड़-गांगुली पर निशाना

श्रीलंका के खिलाफ मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए रिद्धिमान साहा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। अब उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें पहले ही रिटायरमेंट के बारे में सोचने की सलाह दे डाली थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने काफी पहले ही बता दिया था कि अब मुझे टीम में नहीं लिया जाएगा। मैंने अब तक यह बात नहीं बताई क्योंकि मैं टीम सेट अप का हिस्सा था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझे पहले ही रिटायरमेंट के बारे में सोचने की सलाह दे दी थी।’

साहा ने इस दौरान BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का भी जिक्र किया। साहा बोले, ‘जब मैंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेन किलर खाकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा ने मुझे वाट्सएप पर बधाई दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक वह BCCI के सर्वेसर्वा हैं, तब तक मुझे सिलेक्शन की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। बोर्ड प्रेसिडेंट का ऐसा संदेश पाकर मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला था, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि फिर अचानक सब कुछ इतनी जल्दी कैसे बदल गया।’

बता दें कि रिद्धिमान समेत तीन और सीनियर क्रिकेटर्स को आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। इनमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा के नाम शामिल हैं।