Amul के बाद हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड Verka ने भी बढ़ाए दूध के दाम

अमूल के बाद हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका ने भी अब दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बताए आपको वेरका के फुल क्रीम दूध जो कि अभी तक 60 रुपये का एक लीटर मिल रहा था, वह अब 66 रुपये का मिलेगा। मतलब कंपनी की ओर से एक लीटर दूध पर 6 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही नॉर्मल दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, वेरका ने नॉर्मल दूध पर तीन रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। वहीं वेरका का आधा किलो दूध पर एक रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि एक किलो के पैकेट पर तीन रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। वेरका ने दूध की कीमतों में इजाफे का ऐलान करते हुए कहा है 4 फरवरी सुबह से बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिलेगा।

बता दें अमूल फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह अब 66 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। वहीं, भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपए प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपए की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं दूध के अलावा अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 फरवरी से लागू होगी।