जम्मू-कश्मीर से हटेगा AFSPA… सिविलियन इलाकों से सेना की होगी वापसी, क्या है घाटी में सरकार का अगला प्लान?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कश्मीरी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट यानी AFSPA वापस लेने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि, केंद्र शासित प्रदेश में सैनिकों को वापस बुलाने और लॉ एंड ऑर्डर को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर छोड़ने की सरकार की योजना है।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जाता था लेकिन आज के समय में वे सेंट्रल फोर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पुलिस आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व कर रही है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि, सितंबर तक केंद्र-शासित प्रदेश में चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा है कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को स्थापित किया जाए और इसे पूरा किया जाएगा।