नगर निगम चुनाव में बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ AAP का कैंडल मार्च

नगर निगम चुनाव में बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ AAP का कैंडल मार्च

चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 30 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी के मनोनीत पार्षद और पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह और पार्षदों ने आप और कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के 8 वोट अवैध घोषित कर दिए।

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकतंत्र को जानबूझकर खत्म करने के खिलाफ सेक्टर 22 अरोमा होटल से सेक्टर 23 तक कैंडल मार्च निकाला।

जिसमें पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड चंडीगढ़ के चेयरमैन एवं सह प्रभारी डॉ. एसएस अहलूवालिया, वरिष्ठ नेता मीना शरमन, आभा बंसल, सुखराज संधू, पार्षद कुलदीप कुमार, जसवीर सिंह लाडी, दमनप्रीत सिंह, रामचन्द्र यादव, प्रेम लता , मनोवर, सुमन शरमन, जसविंदर कौर, नेहा मुसावत और योगेश ढींगरा के अलावा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे।

इस मौके पर डॉ. एसएस अहलूवालिया ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की खातिर 30 जनवरी को हुए नगर निगम चुनाव में अनिल मसीह और उनके पार्षदों की हत्या की है।

उसके दोषियों को सजा दिलाने के लिए आज यह कैंडल मार्च निकाला गया है। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जबरन चंडीगढ़ नगर निगम में अपना मेयर बैठाया है, जो चंडीगढ़ की जनता को अस्वीकार्य है।

उन्होंने आगे कहा कि वह हर दिन चंडीगढ़ शहर के अलग-अलग सेक्टरों में ऐसी मोमबत्तियां जलाएंगे, जब तक लोकतंत्र के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती।

शहर की जनता अब भाजपा के काले कारनामों से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। पिछले कई सालों से नगर निगम में बीजेपी अपना मेयर बनाती रही है, लेकिन अब शहरवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।