‘AAP’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान, कहा- ‘दिल्ली में पिछले 8 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर हवा है’

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में पिछले आठ सालों के मुकाबले इस साल हवा की गुणवत्ता बेहतर है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं जो प्रदूषण के खिलाफ शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कदम उठाते रहे और इसी वजह से इस साल दिल्ली में आठ सालों में सबसे बेहतर हवा है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं की वजह से पिछले तीन दिनों में दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज की गई।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में इस बार 31 फीसदी प्रदूषण कम हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी संसद में पेश अपने आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात को माना है कि 2022-23 में दिल्ली में इस बार पिछले आठ सालों में सबसे बेहतर हवा है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार, राजधानी में एक नवंबर से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर होता है, जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।