मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार AAP, 230 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश 2023 के चुनाव में 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है।

मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात और पंजाब के बाद मध्यप्रदेश के आगामी चुनाव में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कार्यों के आधार पर यहां चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि शनिवार को यहां संदीप पाठक की अध्यक्षता में यहां पार्टी की बड़ी बैठक भी हुई संदीप पाठक ने बताया कि एक-डेढ़ महीने में दोबारा से मध्यप्रदेश इकाई का गठन कर दिया जाएगा।