आप पंजाब इकाई ने मान सरकार के GST एवं OST सुधार स्कीम को बताया क्रांतिकारी

आप पंजाब इकाई ने मान सरकार के GST एवं OST सुधार स्कीम को बताया क्रांतिकारी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा सत्र के दौरान पारित जीएसटी संशोधन बिल की सराहना की और कहा कि मान सरकार पंजाब को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है। आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

गुरुवार को चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि जीएसटी संशोधन विधेयक से पंजाब का राजस्व बढ़ेगा और लोगों को पंजाब के बाहर खरीदारी करने की सुविधा भी मिलेगी।

कंग ने कहा कि अब अगर पंजाब के लोग राज्य के बाहर सामान खरीदने के लिए 03 कोड का इस्तेमाल करेंगे तो टैक्स पंजाब सरकार के खाते में जाएगा। उन्होंने पंजाबियों से पंजाब के बाहर खरीदारी के लिए कोड 03 का उपयोग करने का आग्रह किया।

कंग ने मान सरकार के वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के फैसले की भी सराहना की और कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम है। इस योजना के तहत लगभग 95 प्रतिशत लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

इस योजना के तहत 1 लाख रुपये तक के पुराने बिल पर पूरा टैक्स, ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा। वहीं 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के बकाया बिल पर 50 फीसदी टैक्स और 100 फीसदी ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा।

सरकार को अब तक ऐसे कुल 61805 मामले मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से पंजाब के छोटे व्यापारियों को कई सुविधाएं मिलेंगी और सरकार का टैक्स कलेक्शन भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि माननीय सरकार लगातार ऐसे फैसले लेकर छोटे व्यापारियों को टैक्स भरने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिससे पंजाब सरकार के टैक्स कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हो रही है।