करनाल में आप ने खट्टर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

करनाल में आप ने खट्टर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर करनाल में प्रदर्शन किया। सीएम आवास के घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी।

लेकिन प्रदर्शनकारियों के फिर भी आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखी। पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की हुई।

पार्टी का कहना है कि हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिन पर हरियाणा की बीजेपी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। जब लोग विरोध जताते है पुलिस मारपीट करती है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री खट्टर से पूछना चाहता हूं कि आपको युवाओं के सवालों से इतना डर क्यों लगता है? आपने खुद ही कहा था कि साल 2023 में 50 हजार नौकरियां देंगे।

हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब मांगने तो आ रहे हैं। यदि आपके पास हिसाब है तो निकालकर दे दीजिए, यदि आपने नौकरी नहीं दी तो युवा को सवाल पूछने का अधिकार तो है।