सुप्रीम कोर्ट पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, नई याचिका में कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, नई याचिका में कही ये बात

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High court) के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का रुख किया।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। साथ ही निचली अदालत को सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था।

आप सांसद की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता विवेक जैन और रजत भारद्वाज ने दायर की है।

अधिवक्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि 4 अक्टूबर 2023 को उनकी अवैध गिरफ्तारी से पहले उन्हें पीएमएलए की धारा 50 के तहत नोटिस जांच एजेंसी की ओर से नहीं दिया गया था।