कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की रैली, दिल्ली CM केजरीवाल ने किया संबोधन, कहा- पंजाब में उठा तूफान अब हरियाणा में आने वाला है…

हरियाणा में जून में निकाय चुनाव होने है, जिसको लेकर तमाम पार्टियों की ओर से चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी ने रैली की, बता दें कि रैली की तैयारियां बीते- दो से तीन दिनों से जोरों पर चल रही थी, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से रैली में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही थी,वहीं रैली में प्रदेश के लोगों ने भीषण गर्मी होने के बाद भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमाम दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद रहे।

कुरक्षेत्र में संबोधन करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

वहीं रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी संबोधन किया है। लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों की तारीफ करते हुए हरियाणा में बदलाव लाने के वादे पूरे किए।

केजरीवाल ने की दिल्ली के स्कूलों की तारीफ

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के स्कूलों की हालात अच्छी नहीं है, हम हरियाणा के स्कूलों को बदलेंगे। हमने दिल्ली में भी स्कूलों की हालात अच्छी की है, और अब दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अच्छे सरकारी स्कूल है, दिल्ली के लोग अब प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चे कमाल करके भी दिखा रहे हैं।संबोधन करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा आप सभी हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक मौका दो हम हरियाणा के सभी स्कूलों को ठीक कर देंगे।


आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है-CM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है और हालंहि में पंजाब में हमारे पार्टी के मंत्री और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के रिश्वत लेने की जानकारी हमें मिली थी, जिसके बाद हमने उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई करवाई।

मुझे काम करना आता है-CM

अरविंद केजरीवाल ने कहा मुझे काम करना आता है, मुझे राजनीति करनी नहीं आती। हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और जन्मभूमि का कर्ज कोई नहीं चुका सकता।केजरीवाल ने आगे कहा पंजाब में उठा तूफान अब हरियाणा में आने वाला है और इस बार हरियाणा में भी झाड़ू लगने वाली है।