प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में आदि महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आपके आदिवासी समाज और आदिवासी परिवारों के साथ काफी वक्त बिताया है। उन्होंने अपने इस संबोधन में कहा कि मैंने देश के अलग-अलग आदिवासी परंपराओं को करीब से देखा और जिया है, आदिवासी समाज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बजट 2023 का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार के बजट में आदिवासी समाज के लोगों के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना को शामिल किया गया है जिसके तहत आदिवासी समाज के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और साथ ही इस योजना के अंतर्गत समाज के लोगों को स्किल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाई गई वस्तुएं ज्यादा से ज्यादा बाजार में आ सके जिसके लिए सरकार सभी कारीगरों की सहायता भी करेगी।