शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज होगी बैठक, अजीत डोभाल करेंगे अध्यक्षता

Secretary of Defense Jim Mattis meets with Ajit Doval, India’s national security advisor, at the Pentagon in Washington, D.C., March 24, 2017. (DOD photo by U.S. Air Force Staff Sgt. Jette Carr)

जी-20 के साथ ही शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की अध्यक्षता भी भारत कर रहा है. इसी कड़ी में एससीओ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज दिल्ली में बैठक होनी है, इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे. इस बैठक के लिए भारत ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान और चीन को न्योता भेजा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन और पाकिस्तान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हो सकते हैं.

शंघाई सहयोग संगठन में भारत के अलावां चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं. ये आठ देशों के संगठनों की अध्यक्षता भारत कर रहा है. एससीओ का गठन 2001 में हुआ था, भारत 2017 में एससीओ का पूर्णकालिक सदस्य बना था.