दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एक सीनियर सिटीजन केयर होम में लगी भीषण आग, मौके पर 2 महिलाओं की हुई मौत

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश -2 क्षेत्र में रविवार तड़के एक सीनियर सिटीजन केयर होम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। आपको बताए आग लगने के बाद दमकल अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस आग से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस की ओर से बताया गया कि कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

जानकारी के अनुसार आपको बताए घटना आज सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग (Delhi Fire Department) के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मौके से 6 लोगों को बचाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करना शुरू कर दिया। बताया गया करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया ।

अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें ‘अंतरा केयर फॉर सीनियर्स’ नामक वृद्धाश्रम में आग लगने की सूचना सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मिली। दमकल विभाग ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर सुबह 6.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग बुझाने के अभियान में सहयोग देने वाली पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी।