कंझावला हिंट एंड रन केस में आज दिल्ली की एक अदालत सुनाएगी फैसला

दिल्ली के कंझावला हिंट एंड रन मामले में आज फैसला सुनाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लगभग 800 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। बता दें कि, इससे पहले आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि, इसमे सात आरोपी है और साथ ही पुलिस ने कोर्ट में ये भी बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक सौ सत्रह गवाह बनाए गए है।

बता दें कि, इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायधीश नीरज गौड़ ने सभी आरोपियों और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनी और इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।