Haryana में सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, अब किसानों को होगी बचत और मिलेगा लाभ

Haryana में सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, अब किसानों को होगी बचत और मिलेगा लाभ

Haryana: हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है. वहीं, हरियाणा सरकार भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कदम उठाती रहती है. ऐसें में हरियाणा सरकार ने किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की है. हरियाणा सरकार की ये अहम पहल किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है.

जल्द करें आवेदन

Haryana सरकार की ओर से किसानों के आवेदन भी मांगे जा रहे हैं. इसके साथ ही तीन एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है. इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा.

बिजली पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर

अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब खेतों में किसानों की फसलें सौर ऊर्जा चालित पंप से सिंचाई कर सकेंगे. सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी.