देश में कोरोना के आए 6809 नए मामले, एक्टिव केस 60 हजार से कम…

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 6809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले कोरोना के 7,219 नए मामले दर्ज किए गए थे। एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार से कम हो गई है।

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 55114 लोगों का इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,991 तक पहुंच गई है।

वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है।