हरियाणा की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। राज्य के परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के बसों के खेमे में जल्द ही 550 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होगी। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में ही राज्य में 1800 नई बसें जोड़ने का एलान किया था। इसी के अंतर्गत 550 इलेक्ट्रिक बसें भी खेमे में शामिल होगी। कैबिनेट में मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इसकी घोषणा कर चुके हैं।

बता दें कि राज्य के सभी नगर निगमों में 50-50 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएगी लेकिन गुरुग्राम में 100 बसें शामिल करने का प्रस्ताव है।

हरियाणा रोडवेज में भी इलेक्ट्रिक बसें होंगी
हरियाणा राज्य रोडवेज की बसों के बेड़े में भी इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा जिसके अंतर्गत रेवाड़ी डीपो और दिल्ली डीपो में इन बसों को खड़ा किया जाएगा।

केंद्र सरकार करेगी मदद
इलेक्ट्रिक बसों की खरीददारी के लिए केंद्र सरकार मदद करेगी। बता दें कि 1 बस की कीमत 1 करोड़ 40 लाख है जिसमें कि 70 लाख केंद्र सरकार देगी। हालांकि अभी बसों की कीमतों पर अभी मुहर नहीं लगी है।