52 साल की नताली डाउ ने पिघले जूतों के साथ दौड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 दिनों में 1000 किलोमीटर का सफर

52 साल की नताली डाउ ने पिघले जूतों के साथ दौड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 दिनों में 1000 किलोमीटर का सफर

कहा जाता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या मात्र है, और अल्ट्रामैराथनर नताली डाउ ने इसे साबित कर दिखाया है। 52 साल की नताली ने 12 दिन में 1000 किलोमीटर की थाईलैंड-सिंगापुर मैराथन को पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने इस अल्ट्रामैराथन के लिए सिंगापुर रिकॉर्ड हासिल किया और उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिला है।

इसे भी पढ़ें – CDS जनरल अनिल चौहान जम्मू पहुंचे, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

35 डिग्री में दौड़ी 1000 किलोमीटर

35 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में दौड़ते समय नताली के जूते तक पिघल गए और उनके कूल्हे में चोट भी आई, लेकिन उनका हौसला बरकरार रहा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले आते हैं या आखिरी, महत्व इस बात का है कि आपने दुनिया से कुछ अलग और खास कर के दिखाया है। नताली ने अपनी इस दौड़ से 50 हजार डॉलर से भी ज्यादा की राशि जुटाई, जो महिलाओं और लड़कियों को स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने में इस्तेमाल की जाएगी। उनकी 1000 किलोमीटर की ये दौड़ सिंगापुर में 5 जून को समाप्त हुई।