5 राज्यों में संगठनात्मक बदलाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने बनाई समिति, अजय माकन और जयराम समेत इन नेताओं को किया शामिल

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को रजनी पाटिल, जयराम रमेश, अजय माकन, जितेंद्र सिंह और अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इन नेताओं को हाल ही खत्म हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देने के लिए नियुक्त किया है।

कांग्रेस पार्टी ने रजनी पाटिल को गोवा, जयराम रमेश मणिपुर, अजय माकन को पंजाब, जितेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश और अविनाश पांडे को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी है। ये नेता अपने-अपने राज्यों में चुनाव बाद की स्थितियों का आकलन करेंगे और वहां होने वाले संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देंगे।

हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है। पंजाब में पार्टी ने सत्ता भी गंवा दी है। पांच राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नेतृत्व बदलाव की मांग भी उठने लगी है।