5वीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व चैंपियन बना भारत, BCCI विजेता खिलाड़ियों को देगी 40-40 लाख रुपये

ICC Under 19 World Cup

भारत शनिवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व चैंपियन बना।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए हर खिलाड़ी 40 लाख और हर सहयोगी स्टाफ को 25 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की यह जीत इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।

बता दें कि इससे पहले भारत ने 2002, 2008, 2012 और 2018 में भी टॉफी अपने नाम की थी। वहीं, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 44.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 48.4 ओवरों में 6 विकेट पर 195 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। दिनेश (13*) ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 की तरह धोनी के अंदाज में विजयी सिक्स जड़ा, जबकि निशांत सिंधु 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस बीच वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिए बीसीसीआई ने 40-40 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की। बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा, ‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।’

Image