Delhi Corona Update : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,481 नए मामले, 3 की मौत

coronavirus

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 65 हजार 487 लोगों की जांच की गई जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के 5 हजार 481 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 3 मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई। साथ ही 1 हजार 575 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। इसके बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.37 प्रतिशत तक पहुंच गई।

बता दें मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी खुद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी थी।

इसी के साथ दिल्ली में मंगलवार को DDMA की अहम बैठक हुई। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है। साथ ही दिल्ली में बसों और मेट्रों में पूरी क्षमता के साथ सफर की इजाजात दे दी है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में एक बार फिर लौटा वीकेंड कर्फ्यू, जाने क्या रहेगा खुला और क्या बंद…

Delhi New Guidelines: शनिवार और रविवार को रहेगा राजधानी में कर्फ्यू, लागू रहेगी ये पाबंदियां