4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड, जानें मामले में अब तक कितनी हुई गिरफ्तारी

patiala violence mastermind

पंजाब के पटियाला में हुई हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पंजाब पुलिस ने रविवार को आरोपी बरजिंदर परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया था.

इसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने परवाना को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बता दें कि पटियाला में बीते शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह हिंसा जुलूस निकालने को लेकर हुई. झड़प के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी

पटियाला हिंसा मामले में अब तक 9 आरोपियों को पुलिस अपने शिकंजे में ले चुकी है. हरीश सिंगला, जग्गी पंडित, शंकर भारद्वाज को जहां पटियाला से गिरफ्तार किया गया. वहीं, बरजिंदर परवाना को मोहाली से पकड़ा गया.

बता दें कि बरजिंदर परवाना पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप है. इसके अलावा, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह को पुलिस ने पटियाला से हिरासत में लिया. दो अन्य आरोपियों में देवेंद्र सिंह को हरियाणा के जींद से और शिवदेव को फतेहगढ़ से गिरफ्तार किया गया.