3rd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया, टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

India vs south africa

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से मात दी। इस हार के बावजूद भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 20 ओवर में 228 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 178 रन ही बना सकी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला सैकड़ा जमाते हुए रूसो ने 48 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 100 रन की पारी खेली। उनका साथ क्विंटन डी कॉक ने दिया जिन्होंने 43 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 68 रन बनाये।

वहीं, भारत के लिये दिनेश कार्तिक ने 46(21), दीपक चाहर ने 31(17) और ऋषभ पंत ने 27(14) रन बनाये, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। तेज रन गति के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण भारत 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई।