जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी संबंधों के आरोप में 3 लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तौसीफ-उल-नबी, जहूर-उल-हसन और रेयाज अहमद नामक आतंकी सहयोगियों को पीएसए कानून के तहत हिरासत में लिया गया।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, खलील पोसवाल ने कहा कि तीनों आतंकी सहयोगी हैं और अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज विभिन्न मामलों में नामित हैं।