2022-23 में 28 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूल से नाम कटवाया – अनुराग ढांडा

2022-23 में 28 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूल से नाम कटवाया - अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने हरियाणा की मनोहर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बच्चे हरियाणा के सरकारी स्कूलों से नाम कटवाते जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार हरियाणा के सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है.

40 हजार के टीचर्स के पद पड़े हैं खाली

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों से नाम कटवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. साल 2021-22 में 19 हजार छात्राओं ने सरकारी स्कूलों से नाम कटवा लिए हैं.

तो वहीं, 2022-23 में 28 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूल से नाम कटवाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों के अंदर 40 हजार के करीब टीचर्स पद खाली पड़े हैं. सरकार हरियाणा के सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है.