हिमाचल में कोरोना के आए 253 नए केस, संक्रमण दर 3.88 फीसदी हुई

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से दो महिलाओं और एक ‌पुरुष की जान गई है। मृतकों में हमीरपुर की 90 साल और सिरमौर की 65 साल की महिला तथा हमीरपुर के 92 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से 4075 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 6530 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 253 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। आज की संक्रमण दर बीते शुक्रवार के मुकाबले 4.30 प्रतिशत से कम होकर 3.88 फीसदी रह गई है। संक्रमण दर में दो सप्ताह से सुधार हो रहा है। प्रदेश में जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में पॉजीटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। इसमें सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

कांगड़ा जिला में शनिवार को सबसे ज्यादा 65 नए मरीज मिले है, जबकि किन्नौर, लाहौल -स्पीति और कुल्लू जिला में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। शनिवार को 305 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस भी शुक्रवार की तुलना में 2047 से कम होकर 1992 रह गए हैं।

हिमाचल के सभी 12 जिला में कोरोना के एक्टिव केस 500 से नीचे रह गए हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 495 एक्टिव केस बचे है। आठ जिला में 200 से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 9 और किन्नौर में 26 एक्टिव केस बचे है।