25 मार्च को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, संगठन में हो सकता है फेरबदल

rahul gandhi

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद कांग्रेस हाईकमान पार्टी की सर्जरी में जुट गया है। ऐसे में कांग्रेस का पूरा ध्यान अब राज्यों में संगठन के भीतर चल रही गुटबाजी दूर करने पर है।

इसी कड़ी में हरियाणा में आपसी गुटबाजी को दूर करने के लिए राहुल गांधी ने भी पहल की है।हरियाणा में सभी कांग्रेस नेता एकजुट होकर सत्तारूढ़ भाजपा और अन्य दलों का मुकाबला करें, इसके लिए राहुल गांधी ने 25 मार्च को दिल्ली में बैठक बुलाई है।

इस बैठक राहुल में सभी बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर उनकी नब्ज टटोलेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, प्रभारी विवेक बंसल, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, विधायक किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

राहुल गांधी की इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस संगठन में भी बदलाव कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार हरियाणा कांग्रेस संगठन के कुछ नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं को पदों से हटाया जाए। इसके अलावा राहुल प्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से एक-एक कर सुझाव लेंगे। संगठन को धरातल तक खड़ा करने पर भी चर्चा होगी।