अगर आप भी पैसे की कमी के कारण नहीं देख पाते थिएटर में मूवी तो ये ऑफर आपके लिए ही है, 23 सिंतबर को भारत में सिनेमा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को केवल 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है।

बता दें कि ये ऑफर पहले 16 सिंतबर को था लेकिन फिर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” के शेयर होल्डर्स ने सिनेमा दिवस को आगे की तारीखों में मनाने की गुजारिश की, उन्होंने कहा अभी फिल्म हमारी प्रोफिट् कमा रही है, इसीलिए आप सिनेमा दिवस की तारीख को आगे बढ़ा लें, जिसको स्वीकारा गया और सिनेमा दिवस को 23 तारीख को मनाने पर सहमति बनीं।
इसीलिए अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो 23 तारीख को आप केवल 75 रुपये में किसी भी सिनेमा हॉल में बैठ कर पूरी फिल्म देख सकते हैं।