देश में कोरोना के आए 2119 नए मामले, एक्टिव केस 25 हजार पार

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 2,119 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,582 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीज घटकर 25,037 रह गए हैं।

अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 84 हजार 646 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 38 हजार 636 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 लाख 28 हजार 953 लोगों की महामारी के कारण जान भी चली गई है।

बता दें कि देश में बीते तीन दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा था। 18 अक्टूबर को कोरोना के 1542 केस दर्ज किए गए थे। 19 अक्टूबर को 1946 मामले सामने आए। इसके अगले दिन 20 अक्टूबर को कुल 2142 मामले दर्ज किए गए।