ICC ने T20 और ODI के बाद साल 2021 की ICC Men Test Team of the Year का ऐलान कर दिया है। इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों Rohit Sharma, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है।

भारत ने साल 2021 में 11 टेस्ट में से 7 जीते थे। केवल तीन हारे और दो बराबरी पर छूटे थे।

केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

ICC की टेस्ट टीम में भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी हैं। वहीं न्यूजीलैंड के दो, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

ICC की टेस्ट टीम में पाकिस्तान से हसन अली, फवाद आलम और शाहीन अफरीदी, श्रीलंका से दिमुथ करुणारत्ने, ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड से जो रूट को जगह मिली।

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के अलावा काइल जैमीसन टीम का हिस्सा रहे।
