जाली पासपोर्ट बनाकर 20 अपराधियों को भेजा था विदेश, पुलिस ने किए 3 एजेंट गिरफ्तार

जाली पासपोर्ट बनाकर 20 अपराधियों को भेजा था विदेश, पुलिस ने किए 3 एजेंट गिरफ्तार

पंजाब में ए कैटेगरी के गैंगस्टर्स और आंतकी गतिविधियों में शामिल आरोपियों के जाली पासपोर्ट बनाकर उन्हें विदेश भेजने वाले इमीग्रेशन एजेंट को मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किए हैं।

पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने मोहाली कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपियों का पुलिस को 2 दिन का रिमांड मिला है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पिछले दिनों में 20 से ज्यादा हीनियस क्रिमिनलस के जाली आधार कार्ड फेक पते पर पासपोर्ट बनाकर उन्हें बांग्लादेश पुर्तगाल के रास्ते से विदेश भेजा है जिसके एवज में इन्होंने मोटी रकम वसूली है।

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर गोपी नवांशहरिया के साथ-साथ कई ऐसे नामी गैंगस्टर हैं, जिनको इन्होंने ही पासपोर्ट बनाकर मोटी रकम लेकर विदेश भेजा है।

हालांकि इनमें 2 आरोपी इमीग्रेशन एजेंट है, जो दिल्ली के जनकपुरी के पास एक दफ्तर बनाकर जाली तरीके से आधार कार्ड पता एड्रेस बनाकर पासपोर्ट तैयार करवाते थे।

इनका एक साथी जीता जो कि पहले ही जेल में बंद था उसकी मदद से यह लोग गैंगस्टर के संपर्क में आए और लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त उन लोगों जो की पैरोल और जमानत पर बाहर आए थे उनके पासपोर्ट बनाकर उन्हें बाहर भेजा गया।

फिलहाल उनके रिमांड के दौरान पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।