2 दिन के दिल्ली दौरे पर पंजाब सीएम भगवंत मान, नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग में हिस्सा लेंगे

पंजाब के CM भगवंत मान 2 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में वह नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी।

चंडीगढ़ से रवाना होने से पहले CM मान ने कहा कि नीति आयोग ने बार-बार CM रहते कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत चन्नी को बुलाया। उन्हें कहा कि पंजाब की जरूरतों के बारे में बताओ, लेकिन वह कभी नहीं गए। मैं पूरा होमवर्क कर जा रहा हूं।

CM भगवंत मान ने कहा कि नीति आयोग की मीटिंग 2 दिन चलनी है। पंजाब से जुड़ी हर समस्या को आयोग के सामने रखूंगा। पंजाब की बदकिस्मती रही कि कैप्टन और चन्नी बार-बार बुलाने पर भी नहीं गए। 3 साल बाद पंजाब का कोई प्रतिनिधि इस मीटिंग में जा रहा है।

CM मान ने कहा कि मीटिंग में पानी, किसानों की कर्ज माफी, MSP की लीगल गारंटी, कनाल सिस्टम को बहाल करने, बुड्ढे नाले की सफाई, इंडस्ट्री को बढ़िया माहौल देने, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, हेल्थ से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा। मान ने कहा कि मैंने पूरी स्पीच नीति आयोग की 7वीं मीटिंग के लिए भेज दिया है। पंजाब के भले का कोई भी मौका मिले, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं।