2 दिन के भारत दौरे पर ब्रिटिश PM Boris Johnson, पीएम मोदी से की मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson भारत दौरे पर हैं। जॉनसन के दो दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में ब्रिटिश पीएम की आगवानी की। जिसके बाद बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित की।

बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत हो सकती है। वहीं, खास फोकस हिंद- प्रशांत की स्थिति पर होगा।

वहीं इन तमाम कार्यक्रम के बाद रात साढ़े 10 बजे बोरिस जॉनसल दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को गुजरात दौरे के दौरान ब्रिटिश पीएम ने कहा था कि भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग रिश्ते हैं। हम दोनों लोकतंत्र हैं और एक साथ रहना चाहते हैं।