19वीं बार वेस्ट जोन ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में साउथ जोन को 294 रनों से हराया

दलीप ट्रॉफी 2022: वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद साउथ जोन को 294 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्ट जोन इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है।

वेस्ट जोन ने 19वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक फिर शम्स मुलानी और जयदेव उनादकट की गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट जोन ने साउथ जोन के खिलाफ यह बड़ी जीत हासिल की।

दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल में वेस्ट जोन की टीम ने दमदार वापसी करते हुए यादगार जीत दर्ज की। वेस्ट जोन ने शनिवार को फाइनल में जीत के लिए साउथ जोन को 529 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके बाद साउथ जोन के शीर्ष और मध्यक्रम को वेस्ट के गेंदबाजों ने झकझोर कर रख दिया। चौथे दिन के खत्म होने तक ही साउथ जोन की टीम 6 विकेट पर 156 रन बनाकर करारी हार की कगार पर पहुंच गई थी। पांचवें दिन टीम 78 रन जोड़ सकी और 234 रनों पर सिमट गई। शम्स मुलानी ने सर्वाधिक 4, जयदेव उनादकट और आतित शेठ ने 2-2 विकेट झटके।