विश्व के 100 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 18 शहर शामिल, पढ़िए

विश्व और देश के लिए बढ़ता प्रदूषण एक चिंताजनक विषय बना हुआ है। मंगलवार को स्विट्जरलैंड की कंपनी IQ Air ने विश्व के 131 देशों के डाटा को एकत्रित कर एयर क्वालिटी की रिर्पोट जारी की है। इस रिर्पोट में हरियाणा के 18 शहर शामिल है।

 

बता दें कि, विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 12वें नंबर पर रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा कस्बा है। वहीं, बाहदुरगढ़ 18वें स्थान पर है। विश्व के प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 18 शहर शामिल होना एक चिंता का विषय है।


हरियाणा के 18 शहरों की सूची

12वें नंबर पर धारुहेड़ा, 18वें पर बहादुरगढ़, 19वें पर फरीदाबाद, 22वें पर जींद, 24 पर चरखी दादरी, 25 पर रोहतक, 28 पर कुरुक्षेत्र, 29 पर भिवानी, 32 पर हिसार, 34 पर यमुनानगर, 38 पर गुरुग्राम, 41 पर कैथल, 46 पर अंबाला, 50 पर फतेहाबाद, 58 पर घरौंडा, 63 पर पंचकूला, 82 पर नारनौल और 89 पर सिरसा है।
बता दें कि, इन शहरों में औसतन पर्टिकुलेट मैटर 2.5 औप माइक्रोग्राम 53.3 पाया गया है। जो कि WHO की सुरक्षित सीमा से 10 गुना ज्यादा है।

Share It

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on linkedin
LinkedIn
Share on whatsapp
WhatsApp