14 दिनों में आज 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

petrol price

देश में तेल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है.

कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 118.83 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 103.07 रुपए प्रति लीटर (43 पैसे की वृद्धि) है.

14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है.