हिमाचल प्रदेश में कब होंगे विधानसभा चुनाव, जानिए इस पर CM जयराम ठाकुर ने क्या कहा…

jairam thakur

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खालिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कांग्रेस नेताओं को इस पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

हमीरपुर में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के पोस्टर और वहां नारे लिखने की घटना को लेकर एसआईटी का गठित की गई है। जो भी दोषी होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

विधानसभा चुनाव पर CM ने कही ये बात…

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे, समय पूर्व चुनाव कराने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक आचार संहिता नहीं लगती तब तक वह जनता की सेवा करते रहेंगे।