देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 110 मामले, दिल्ली में मिला पहला केस

देश में कोरोना वायरस के नए मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए है।

बता दें कि, देश में कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 के 46 मामले सामने आए जिनकी संख्या बढ़कर 110 हो गई है। वहीं, 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए और 4,097 मरीजों का इलाज चल रहा है।