हरियाणा में रेलवे विद्युतीकरण का 100 प्रतिशत काम पूरा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

इंडियन रेलवे ने एक और उपलब्धी हासिल कर ली है, रेलवे ने हरियाणा में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है. इस वक्त हरियाणा में कुल 1701 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक है जो अब पूरी तरह से बिजली से संचालित है. इस ट्रैक को बिजली से संचालित होने से कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी साथ ही माल ढुलाई की क्षमता में 2.5 गुना की बढ़ोतरी भी होगी.

रेलवे की इस उपलब्धी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कि हरियाणा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण से राज्य को कई फायदे मिलेंगे. हरियाणा में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के बाद यात्रीयों को भी सुविधाजनक और बेहतर अनुभव मिलेगा इसके अलावा 100% विद्युतीकृत के बाद रेलवे की नीति के अनुरूप नए ब्रॉड गेज नेटवर्क को मंजूरी दी जाएगी.