1 अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जा रही हैं। जिसके कारण लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों को अधिक टोल देना होगा जिसके लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि 1 अप्रैल से टोल की नई दरें लागू होगी।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के मुताबिक वर्ष 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बता दें कि लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों पर इसका सीधा असर होगा। इसमें कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज, अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा और रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलालपुरवा समेत अन्य शामिल हैं।