होली से पहले UP  के लोगों के लिए खुशखबरी, हटे कोरोना के कारण लगे कई प्रतिबंध…पढ़ें

होली से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं, सरकार ने कोरोना से जुड़े कई प्रतिबंधो को एक बार फिर से चालू करने की अनुमति दे दी है।

कोरोना वायरस के कारण UP में बंद स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क को एक बार फिर से चालू करने का ऐलान कर दिया गया है।

इसी के साथ प्रदेश में शादी समारोह को भी पूरी क्षमता के साथ चलाने का ऐलान कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश में लोग शादी समारोह में पूरी क्षमता के साथ शामिल हो सकेंगे। वहीं राज्य में अब आंगनवाड़ी को खोलने का एलान भी कर दिया गया है।

बता दें प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 51 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 150 लोग कोरोना वायरस से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 1059 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 125610 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 51 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।