हिमाचल मे कोरोना के आए 196 नए मामले, एक्टिव केस 1471 हुए

हिमाचल में कोरोना से वीरवार को कोरोना से सिरमौर के एक व्यक्ति की हुई है। प्रदेश में कोरोना से 4095 लोग जान गंवा चुके है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 5257 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 196 नए मरीज मिले हैं।

संक्रमण दर बीते बुधवार के मुकाबले 3.24 प्रतिशत से बढ़कर 3.72 आकी गई है।कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 64नए मामले सामने आए हैं, जबकि किन्नौर में एक भी नया मामला नहीं आया है।

कुल्लू, लाहौल स्पीति, सोलन व सिरमौर में 10 से भी कम मरीज मिले है।
294 लोगों के कोरोना को मात देने के बाद एक्टिव केस बुधवार की तुलना में 1570 कम होकर 1471 रह गए हैं। किन्नौर जिला में सबसे कम 8 और लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव बचे हैं।